गया, अगस्त 8 -- घर तक पहुंचेगी जमीन से जुड़े जरूरी सुधारों की सुविधा भू-अभिलेखों को अपडेट करने के लिए 16 अगस्त से शुरू हो रहा राजस्व महाअभियान नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अन्य अशुद्धियां होंगी दुरुस्त राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चलाएगा महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा सुधार अभियान गया जी, प्रधान संवाददाता जमीन से जुड़े किसी भी प्रकार के सुधार के लिए दौड़ लगाने से मुक्ति मिलने वाली है। अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग घर तक यह सुविधा मुहैया कराने वाला है। इसमें नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अन्य अशुद्धियां दुरूस्त की जाएंगी। भू-अभिलेखों को अपडेट करने के लिए 16 अगस्त 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि डिजिटलाइज्ड जमाबंदी में सामाने आयी त्रुटियों का निराकरण, छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन और उत्तराधिकारी नामा...