फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मादक पदार्थों को जिले में खपाने से रोक ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोकी हुई है। फिर भी तस्कर नशीले पदार्थों की खैप पहुंचाने में लगे हुए हैं। पुलिस गिरफ्तारी के अलावा पूर्व में नशा तस्करी करने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर भी चलवा चुकी है। पुलिस ने नशीले पदार्थों की स्थानीय स्तर पर बिक्री करने और मादक पदार्थ तस्करी करने वाले लोगों को चिन्हित भी किया हुआ है। वहीं हरियाणा पुलिस ने नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए एक विशेष शाखा भी बनाई हुई है। प्रत्येक जिले में पुलिस की यह शाखा काम कर रही है। फिर भी नशा तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नशीले पदार्थों को खपाने में लगे हुए हैं। आरोपी तस्करों से पूछताछ में सामने आया है कि ओडिशा, तेलंगाना आदि राज्यों से टे्रन और कार के जरिए मादक पदार्थों की खै...