गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। जहूराबाद क्षेत्र के ग्राम सभा डाही में शिक्षक गोपाल सिंह के अपील पर मंगलवार को मानव धर्म प्रसार व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। परमहंस बाबा गंगारामदास के चित्र पर श्री गंगा आश्रम के सलाहकार समिति के प्रमुख इंद्रदेव सिंह ने माल्यार्पण, पुष्पार्चन और दीप अर्चन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माधव कृष्ण ने कहा कि लोग भ्रष्टाचार और अनाचार में इसलिए लिप्त हैं क्योंकि उन्हें घर जोड़ने की चिंता है। घर, भविष्य, धन, कीर्ति इत्यादि के लिए समस्त संसार जल रहा है। इसलिए कबीर ने इस असत्य की नींव पर खड़े घर को ही फूंक देने की बात कही। जो घर फूंके आपना, चले हमारे साथ। घर जोड़ने के लिए सत्य के साथ समझौते करने वाला आध्यात्मिक तो छोड़िए, मनुष्य भी नहीं हो सकता है। परमहंस बाबा गंगारामदास ने धार्मिकता का आह्वान नह...