महाराजगंज, नवम्बर 30 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल कस्बे के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी एक युवक पर शुक्रवार की रात में घर जाते समय रास्ते में कहासुनी के बाद जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे डॉक्टरों ने लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया है। निचलौल कस्बे के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी आलोक श्रीवास्तव का 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कस्बे के एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है। वह रात में दुकान बंद होने के बाद घर के लिए निकला था। इस बीच घर से कुछ दूर पहले कुछ लोगों ने पहले किसी बात को लेकर उससे कहासुनी की। इसके बाद उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि उसके ऊपर किसी धारदार हथियार से शरीर पर कई जगह वार किया गया है। इस दौरान उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट लगी हैं।...