मैनपुरी, मई 12 -- बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गनी निवासी प्रमोद पाल पुत्र हाकिम सिंह ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह प्राइवेट बस पर ड्राइवर है। 7 मई की रात लगभग 11 बजे अपनी बस मैनपुरी में खड़ी करके बेवर घर जा रहा था। तभी जिला अस्पताल से थोड़ा आगे अवनीश राठौर, संजू राठौर पुत्रगण विजयपाल सिंह राठौर निवासी फतेहपुर गनी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उससे गाली गलौज की और मारपीट कर दी। मारपीट में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...