फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। घर जा रहे एक ग्रामीण को रविवार की रात तेज रफ्तार ई रिक्शा ने टक्कर मार दी इससे उसकी मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। नवाबगंज रोड पर घटना हुयी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी की। मऊदरवाजा थाने के चमन नगरिया गांव निवासी 52 वर्षीय देशराज रविवार की शाम काम करके अपने घर वापस जा रहे थे। जब वह नवाबगंज रोड पर बरौन गांव के पास से गुजर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। इससे देशराज गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। उन्हें इलाज के लिए बरौन सीएचसी ले गये। जहां इलाज के बीच देशराज ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी आ गये। शव देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। मऊदरवाजा थाना पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लिया और सोमवार को...