फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। छिबरामऊ रोड पर शनिवार की रात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जहानगंज थाने के रुनी चुरसाई गांव निवासी 35 वर्षीय सत्यपाल राजपूत कादरीगेट थाने के लकूला क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में लोडिंग क्लर्क का काम करते थे। शनिवार की रात 9 बजे के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वह छिबरामऊ रोड पर राजपूताना पुलिस चौकी के पास पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिंदा समझकर उन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आयी। जहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर घट...