प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाइक सवार दो युवकों ने गुरुवार शाम शहर में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। अधिवक्ता को रोककर दौड़ाते हुए गोली चलाई लेकिन वह मिस हो गई। अधिवक्ता गिर गए और आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे अधिवक्ता घटना को लेकर रोष जताने लगे। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। देल्हूपुर निवासी अधिवक्ता सर्वजीत सिंह शहर के जोगापुर के पास सैयाबान के पास घर बनवाकर रहते हैं। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह घर के लिए निकले। घर से पहले जोगापुर में बाइक से खड़े दो युवकों (नकाबपोश) ने उन्हें रोक लिया। वे गोली मारने के लिए तमंचा निकालने लगे तो सर्वजीत बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भागने लगे। एक हमलावर ने दौड़ाकर उन पर...