रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के जगन्नाथपुर डुगडुगिया बस्ती की रहने वाली शबाहत अली से बाइक सवार अपराधियों ने पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना रविवार की है। इस संबंध शबाहत अली ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शबाहत अली ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम अपने पति के साथ बाइक से डुगडुगिया स्थित घर जा रही थी। कटहल मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके कंधे में लटका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में पांच हजार रुपए के अलावा मोबाइल व अन्य दस्तावेज थे। जिसके बाद वह पुंदाग ओपी पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...