बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। घाघरा नदी में पानी बढ़ने के कारण नदी और तटबंध के बीच बसे सुविखा बाबू और टेढ़वा गांव के करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों को बाढ़ के कारण काफी दुश्वारियां हो रही है। सुविखा बाबू तटबंध से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर बसा है। बाढ़ के कारण तटबंध पर आने वाली एक मात्र पगडंडी पर नदी का पानी है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे सुबह साढ़े छह बजे ही नाव पर सवार होकर तटबंध पर आते हैं। जहां से स्कूली वैन और साइकिल से अपने स्कूल जाते हैं। जहां से छुट्टी होने पर वापस फिर तटबंध पर आते हैं। मंगलवार को सुविखा बाबू गांव की कक्षा तीन की आंचल, कक्षा एक की अंकिता, कक्षा पांच की शिवानी, अंकुश, अन्नया, अनुष्का, अंगिला ने बताया की हम लोग काफी देर से घर जाने के लिए नाव का इंतजार कर रहे हैं। हम लोग नाव के इंतजार में तटबंध पर बैठे हैं। हालांकि करीब डेढ...