बुलंदशहर, मई 15 -- नगर निवासी एक युवक पर बाजार से घर वापस जाते समय पड़ोस के कुछ पड़ोसी युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोग घटना को पुरानी रंजिश से जोड़ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि नगर के कोट वार्ड निवासी इकरार बाजार से घर लौट रहा था। लौटते समय पहले से घात लगाए बैठे कलाम, मुदसरी व अमन ने बाइक रोककर लाठी, डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में इकरार गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोट लगने के कारण खून बह गया। रास्ते से जा रहे लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उपचार के लिए परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गए। उपस्थित डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने परिजनों क...