बदायूं, फरवरी 21 -- पेशाबी नली डालकर पेट में पेशाब की थैला फाड़ने वाले मामले में सीएमओ की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले अस्पताल पर निरीक्षण किया था अब परिवार के बयान दर्ज किये हैं। वहीं ड्यूटी करने वाले डाक्टर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। सीएमओ को रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर शहर के खेड़ा नवादा स्थित न्यू अपोलो अस्पताल की जांच शुरू कर दी है। जिला झोलाछाप पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पवन कुमार और एसीएमओ डॉ. मोहन झा ने न्यू अपोलो अस्पताल मामले में जांच को आगे बढ़ाया है और बिनावर के गांव रहमा जाकर मरीज का बयान दर्ज किया है उसके परिवार के सदस्यों के भी बयान दर्ज किये हैं। जिसमें कई साक्ष्य भी टीम ने एकत्रित किये हैं। इसके बाद गुरुवार को नोटिस देकर अस्पताल संचालक क...