लंदन, सितम्बर 18 -- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संकेत दिया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के बाद फिलिस्तीनी देश को औपचारिक रूप से मान्यता देंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की दूसरी राजकीय यात्रा हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि ट्रंप ब्रिटेन से फिलिस्तीन को लेकर कोई कदम न उठाने का आग्रह कर सकते हैं। लेकिन अब ब्रिटिश पीएम ने संकेत दिया है कि वे फिलिस्तीन को मान्यता देकर रहेंगे। बता दें कि ट्रंप की यह दूसरी ब्रिटेन यात्रा है, जो बुधवार 17 सितंबर को शुरू हुई। ब्रिटिश अखबार 'द टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम स्टार्मर नहीं चाहते कि ट्रंप की राजकीय यात्रा के दौरान यह मुद्दा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हावी हो, इसीलिए वे फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा को टाल रहे हैं। यात्रा के दौरान विंडसर ...