सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कादीपुर, संवाददाता। घर जलाने एवं जान से मरवा देने की धमकी तथा मारने पीटने के मामले में पुलिस ने चार नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज किया है। कोतवाली के भवानीपुर गांव के सुरेंद्र कुमार का आरोप है कि तेरह नवंबर को शाम लगभग छह बजे विपक्षियों वोट की राजनीति को लेकर घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखे साढ़े सात हजार नगद एवं अन्य सामान जल गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे घर पर आकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी। मना करने पर घर में घुसकर ईट, पत्थर एवं लाठी, डंडे से मारे पीटे। जिससे काफी चोट आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही प्रेम प्रकाश, जय प्रकाश, विजय प्रकाश, रिंकू एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। उधर महाविद्यालय परिसर में...