लातेहार, जुलाई 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के गढ़वाटांड़ निवासी गरीब बिरेन्द्र कुमार ठाकुर का घर काफी जर्जर हो गया है। इस बरसात में उसका अति जर्जर घर गिरने का भय रहने के कारण दूसरे के घर मे सपरिवार वह रहने को विवश हो गया है। सरकारी अव्यवस्था के कारण अब तक अबुआ आवास के लाभ से उन्हें वंचित होना पड़ा है। उन्हें अति जर्जर खपरैल घर मे इस बरसात में बाल - बच्चों के साथ रहना मुश्किल हो गया था । बारिश से जर्जर घर के एक भाग क्षतिग्रस्त भी हो गया है। जीर्ण शीर्ण घर की जो स्थिति है, बरसात में उसे ध्वस्त हो जाने का उन्हें भय सता रहा है। बिरेन्द्र ने बताया कि उनकी माली हालत उतनी अच्छी नहीं है। जिससे जर्जर घर की मरम्मत वह करा सके। अबुआ आवास की उसकी पत्नी कृति देवी के नाम से स्वीकृति मिल गई है। आवास निर्माण के लिए जिओ टैंगिंग भी किया गया , लेकिन सारा ...