कानपुर, सितम्बर 19 -- यूपी के कानपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पैसे के लिए बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। इसके लिए दृश्यम फिल्म की तरह कत्ल की स्क्रिप्ट तैयार की। कानपुर में हत्या की, शव को 92 किमी दूर औरैया के बेला इलाके में फेंका। पेट्रोल डाल कर चेहरा जला दिया। पुलिस छह महीने तक जांच करती रही, कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन पिता के मोबाइल का लालच बेटे तक पहुंचने का सुराग बन गया। दरअसल पित के कत्ल के बाद बेटे ने उनका फोन उनके तैनाती स्थल मधुबनी भेज दिया था। इससे अंितम लोकेशन मधुबनी की मिल रही थी। महीनों बाद उसी फोन का सुराग मिला तो बेटे के पास बरामद हो गया। दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कल्याणपुर-पुराना शिवली रोड के चंदेल नगर में रहने वाले 62 वर्षीय कमलापति तिवारी रेलवे में गार्ड थे। दो साल पहल...