हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 8 -- यूपी के प्रयागराज में एक मजदूर को अपनी मेहनत की कमाई मांगने पर मौत मिली। ठेकेदार भाइयों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बकाया मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस को हत्या की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मझिगवां मजरा जोगीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राम कैलाश पुत्र छोटे लाल गांव के ही ठेकेदार रोहित पुत्र दौलत राम के साथ महाराष्ट्र में पेंटिंग का काम करता था। लगभग तीन माह पूर्व नागपुर महाराष्ट्र में रोहित के मकान की पेंटिंग का ठेका लेने पर दौरान राम कैलाश ने मजदूर के रूप...