रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर। पति की मौत के बाद महिला ने घर चलाने के लिए कच्ची शराब का अवैध करोबार शुरू कर दिया। शुक्रवार महिला पुलिस ने सूचना मिलने परउसे बिन्दुखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 16 मई को पुलिस को बिन्दुखेड़ा क्षेत्र में एक महिला के लोगों को शराब बेचने की सूचना मिली थी। महिला पुलिस मौके पर पहुंची और बिलासपुर रामपुर निवासी मालती पत्नी हरी चौधरी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पति की मृत्यु के बाद घर चलाने के लिए रोजगार नहीं होने के कारण शराब बेचने लगी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...