अररिया, नवम्बर 16 -- भरगामा थाना क्षेत्र स्थित महथावा बाजार के पश्चिम टोला का मामला अलीनगर से मैथिली ठाकुर की जीत पर पटाखे छोड़ने से आक्रोशित हुए थे पड़ोसी छह नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी है प्राथमिकी अन्य जामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी: थानेदार भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र स्थित महथावा बाजार के पश्चिम टोला में शुक्रवार की रात पटाखा छोड़कर चुनावी जीत का जश्न मना रहे युवकों को पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किये जाने मामले में भरगामा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार मो साहील पश्चिम टोला निवासी मो जाकिर के पुत्र है। भरगामा पुलिस ने रविवार को मो साहिल से आवश्यक पूछताछ के बाद अररिया भेज दिया है। यहां बता दें कि भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर श...