देवघर, जून 22 -- सारठ, प्रतिनिधि। सारठ थानान्तर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के कैराबांक गांव निवासी शिवानी देवी पति ब्रम्हु पंडित ने गांव के ही 12 लोगों पर घर घुसकर मारपीट कर घायल कर दीवार व छत क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में लीखित शिकायत दी है। शिकायत में जिक्र है कि शनिवार को पीड़िता घर में अकेली थी, उसी दौरान गांव के ही प्रेम पंडित, रमेश पंडित, महादेव पंडित, अशोक पंडित समेत कुल 12 लोग हरवे-हथियार से लैश होकर घर घुसकर गलियां देते हुए सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद आरोपियों द्वारा चांदी की सिकड़ी, मठिया पायल आदि की छिनतई करते हुए बक्सा तोड़कर 50 हजार नगदी समेत जेवरात आदि लूट व दीवार व खपड़े की छत क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता ने पथरड्डा ओपी में लीखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को इला...