देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव निवासी 60 वर्षीया महिला प्रमिला देवी ने थाना में आवेदन देकर चार नामजद छह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि महिला को तीन बेटे हैं। सभी की शादी हो गई है। मंझले पुत्र की पत्नी हेमा देवी, पति- अजय मिर्धा बराबर परिवारवालों के साथ लड़ाई-झगड़ा करती रहती है। साथ ही बात-बात पर जान मार देने एवं आत्महत्या कर लेने कर लेने की धमकी देती है। साथ ही झूठे दहेज प्रताड़ना के केस में फसाने की धमकी देती है। 12 नवंबर समय करीब 12 बजे दिन में सास-बहू में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी दिन समय करीब 10 बजे रात में हेमा देवी, समधी योगेंद्र मिर्धा, योगेंद्र मिर्धा की पत्नी, सिनेमा देवी सभी रिखिया थाना के रढ़िया गांव निवासी व पुत्रवधु के मौसा, मौसी के अलावे अज्ञात 6 अज्ञात आदमी लेकर घर आया।...