देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया चौकी गांव निवासी 40 वर्षीया बेबी देवी ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-ग्लौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह निवासी प्रकाश दास, चंदन कुमार दास, विक्की कुमार दास व प्रमोद कुमार दास एकमत होकर पीड़िता के घर पहुंचे। महिला का आरोप है कि सभी आरोपी अचानक उसके घर घुस आए और गाली-ग्लौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने न केवल शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई, बल्कि जान मारने की धमकी भी दी। घटना से भयभीत होकर पीड़िता ने परिजनों के साथ कुंडा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ...