देवघर, अगस्त 19 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़खानी की गई। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि दस दिन पूर्व जब उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया था, तभी दिघरिया गांव निवासी अरुण यादव दीवार फांदकर घर में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि यदि घटना की जानकारी किसी को दी गई तो जान से मार देगा। इस दौरान महिला दूसरे कमरे में भागी, जहां गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और इलाज कराया गया। पीड़िता ने सामाजिक मर्यादा को देखते हुए तत्काल घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। लेकिन आरोपी की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने पति को सबकुछ बताया। उसके बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तला...