नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक घर में घुस कर किशोरी के साथ महराजगंज जिले के एक युवक ने छेड़खानी की। किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिजन पहुंचे। इस दौरान युवक ने उसकी मांग भर दी। इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामकोला थाना क्षेत्र निवासिनी किशोरी के पिता ने रामकोला थाने की पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि गांव में उसका दो मकान है। उनकी बेटी सड़क के किनारे स्थित मकान पर थी। परिवार के अन्य लोग गांव वाले मकान पर सामान लेने गए थे। उनके गांव के ही फुलेना गोड़ का नाती महराजगंज जिले के पुरैना थाना क्षेत्र स्थित मड़ार बिंदवलिया निवासी विशाल गोड़ गोबरही चौराहे पर किराने का दुकान चलाता है। विशाल उनके सड़क किनारे...