हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा नैनीताल की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लालडांठ रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में हुई कार्यशाला में नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। चौधरी ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के मंत्र को अपनाकर देश 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार कर सकता है। बताया कि जिला कार्यशालाओं के बाद अब मंडल और विधानसभा स्तर पर भी सम्मेलन किए जाएंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट और संचालन महामंत्री रंजन बर्गली और भुवन जोशी ने किया। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गज...