लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की अध्यक्षता में नगर अटल भवन मेंआत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी विषय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चंदन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन के माध्यम से विश्व में एक प्रमुख निर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और भारतीय उद्यमों का समर्थन कर एक सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। अनिल गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी अभियान को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को स्थानीय उत्पादों के प्रति जागरूक किया जा सके। सक्रिय...