चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के जिला कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद उपस्थित थे। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे यह अभियान ग्रामीण, किसान, महिला एवं युवा शक्ति की भागीदारी से राष्ट्र को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सभी कार्यकर्ताओं ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संकल्प को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को वोकल फॉर लोकल का संदेश देते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, छोटे उद्यमियों ...