प्रयागराज, जून 16 -- सौर ऊर्जा से अधिक से अधिक घरों को रोशन करने के लिए अब जिले में तीन सौ सूर्य सखियों को तैनाती दी गई है। इन सूर्य सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और सोरल उपकरण की जानकारी दी जाएगी। जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और ऊर्जा के प्राकृतिक संसाधन का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सकेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनएलआरएम) के स्वयं सहायता समूह में काम कर रही महिलाओं को सूर्य सखी के लिए चयनित किया गया है। फिलहाल तीन सौ सूर्य सखियां तैनात हो गई हैं। सूर्य सखियों के रूप में उन महिलाओं को तैनाती दी गई है, जिन्हें बिजली और सोलर ऊर्जा के बारे में कुछ जानकारी हो। इन सखियों को पहले यूपी नेडा की टीम प्रशिक्षित करेगी। जैसे कितने किलो वॉट पर कितना सोलर पैनल लगाया जाएगा। कितने फीसदी की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा सकेगी। प्रति पैनल के हिसा...