शामली, अगस्त 2 -- अब कस्बे में घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ईओ ने सभासदों के साथ विचार विमर्श किया। इसमें डोर टू डोर जाकर कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए एक निर्धारित शुल्क हर परिवार से लिए जाने पर भी मंथन किया गया, लेकिन यह बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर तय करने की बात कही गई। नगर पंचायत जलालाबाद कस्बे मे सफाई व्यवस्था को धार देने के लिए नई कूडा कलेक्शन व्यवस्था को लागू करने पर विचार कर रही है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक की अध्यक्षता मे एक मिटिंग का आयोजन नगर पंचायत सभागार मे गुरूवार की देर शाम किया गया। बैठक मे स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देषो का हवाला देकर ईओ जितेंद्...