मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला अतिथि गृह में मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला संगठन प्रभारी, सभी विस प्रभारी, बीएलए एक और बीएलए दो संग बैठक की। इसमें एक सितंबर से पहले घर-घर सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने बीएलए दो से कहा कि उनके बूथ पर जिनका नाम कटा है, उनकी सूची बना लें। उस सूची में जो सही मतदाता हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आया है तो अविलंब बीएलओ से संपर्क कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराए। मौके पर जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह, सौरभ साहेब, मनोज कुमार कुशवाहा, आलोक यादव, मुकेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सौरभ कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...