सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण एवं मतदान केंद्रों का युक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुधवार को हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इस पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था।...