गंगापार, नवम्बर 9 -- तहसील सभागार में रविवार को मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पुनरीक्षण कार्य को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई। एसडीएम भारती मीना ने अधिकारियों व बीएलओ को समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। रविवार को तहसील सभागार में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम करछना भारती मीणा ने की। इस दौरान तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार संतोष यादव, अनुग्रह नारायण सिंह सहित क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने मतदाता सूची से संबंधित अद्यतन कार्यों की समीक्षा की। एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानका...