कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी कर सत्यापन करते हुए गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र की अषाढ़ा ग्राम पंचायत में बीएलओ कुलदीप बहुगुणा और शुक्र प्रताप सिंह ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची में नाम जुड़ने से वंचित न रह जाए। बीएलओ ने बताया कि यह विशेष अभियान एक माह तक चलेगा। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां दी जाएंगी। एक बीएलओ के पास रहेगी और दूसरी मतदाता के पास। अनुपस्थिति की स...