प्रयागराज, अप्रैल 6 -- भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर घर-घर झंडा अभियान चलाया गया। जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों और कार्यालयों पर पार्टी का ध्वज लगाकर फोटो और सेल्फी फेसबुक, एक्स समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन कर महानगर, गंगापार और यमुनापार के कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। पूर्व सांसद केशरी दे...