बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- पावर कारपोरेशन के खुर्जा खंड डिवीजन एसडीओ प्रथम अविनाश ने बताया कि खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, सुभाष रोड, ज्ञालोक कॉलोनी चमन विहार सहित विभिन्न स्थानों पर बिजली बिलों के बकाएदार हैं। जिनसे कई बार बिलों को जमा करने का आह्वाहन किया हुआ। बावजूद इसके बिलों को जमा नहीं किया गया। कारणवश कई बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। अब स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद बकाया बिजली बिल होने की स्थिति में मीटर से बिजली सप्लाई रुक जाएगी। जिसके बाद लोग स्वतः ही बिजली बिलों को समय से जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...