रामगढ़, नवम्बर 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में रविवार को भारत स्वाभिमान की मासिक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की। इस अवसर पर झारखंड भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, सह राज्य प्रभारी अमित, और राज्य कार्यकारिणी प्रभारी देव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारत स्वाभिमान का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना है। घर-घर योग करायेंगे, सबको स्वस्थ बनाएंगे के संकल्प के साथ संगठन ने स्वास्थ्य जागरूकता और योग साधना को आमजन के जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। बैठक में पतंजलि योग समिति प्रभारी वासुदेव कुमार, संगठन प्रभारी रामकिशोर प्रसाद, रंजीत कुमार, रवि कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रजनीकांत, प्रमोद कुमार, कपिल देव ...