फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- टूंडला, नगर एवं देहात में भाई दौज का पर्व गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों के घर पहुंचकर तिलक किया। भाईयों ने बहनों को स्नेह भेंट दी। इस दौरान वाहनों का दबाव बढ़ जाने के कारण सर्विस रोड पर जाम के हालात रहे। गुरुवार को सुबह से ही बहनें अपने भाईयों के घर निकल पड़ी। नगर एवं उसके आसपास के सभी मार्ग पर वाहनों की भीड़ थी। बस एवं अन्य वाहन भी कम पड़ गए। बहनों ने भाईयों के घर पहुंचकर उनके मस्तक पर तिलक किया और भाईयों ने बहनों को स्नेह भेंट की। दौज को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह दिखा। एवं छोटी बहनों ने भी भाई के तिलक किया। टूंडला के दोनों सर्विस रोड पर सुबह से ही जाम की हालात बन रहे। जिसके चलते आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को भारी...