बेगुसराय, जुलाई 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। नाग पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विषहर स्थानों सहित घर-घर में दूध- लावा चढ़ाकर भक्तिभाव से नाग देवता की पूजा की गई। इस अवसर पर थाना रोड बछवाड़ा, नारेपुर अयोध्या टोल, राजापुर, रानी पंचवटी चौक, नवादा समेत क्षेत्र के विभिन्न विषहर स्थानों में भक्तों ने गले में सांपों को लपेटकर करतब भी दिखाए। विषहर स्थानों में मानर की थाप पर मां भगवती के पारंपरिक गीतों के बीच भक्तों ने भगतई की। पारंपरिक देवी गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। इस बीच सभी विषहर स्थानों में देर शाम तक मेला लगा रहा। घर- घर में लोगों ने नाग देवता की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस दिन दही के साथ नीम की ढाई पत्ती चबाकर खाने की परंपरा चली आ रही है। हरेक साल सावन माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है...