मुरादाबाद, मई 31 -- काम समय से पूरा न होने पर स्थानीय लोग हो रहे परेशान बिलारी। नगर के भाजपा के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने बैठक का आयोजन किया। पार्टी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र गांधी ने बताया कि केंद्र सरकार की घर-घर जल देने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना चल रही है। ऐसा लगता है इस योजना को चालू करने के बाद अधिकारी भूल ही गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से अनेकों को समस्याएं आ रही हैं, जिसका समय रहते अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने गरीबों को बिजली के बिल में राहत देने के उद्देश्य से घर-घर मुक्त बिजली योजना चलाई है, जिसमें लोगों की छत पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाने हैं। इससे संबंधित कागजात लेकर जब कोई भी आम आदमी बैंक में जाता है तो बैंक कर्मचारियों का व्यवहार सम्मानजनक न होकर अव्यवहारिक रहता है और सरकार के विरुद्ध आम ल...