बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- आज हम आपको यूपी के एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको 'विलेज ऑफ टीचर' के नाम से जाना जाता है। जी हां ये बुलंदशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र का गांव सांखनी है। जहां करीब 700 घरों में से 400 से ज्यादा सरकारी अध्यापक और 100 से अधिक प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। गांव सांखनी में शिक्षा के नींव बहुत पहले ही रखी जा चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में 1876 ईसवी में मदरसा खोला गया था, जिसमें सिर्फ तीन क्लास का संचालन होता था। आज गांव में कुल 7 विद्यालय संचालित हैं। गांव में कक्षा 1 से 5 तक के चार सरकारी और गैर सरकारी, दो जूनियर हाई स्कूल और एक इंटर कॉलेज संचालित है। इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के बाद यहां के छात्र-छात्राएं दिल्ली नोएडा के अलावा विदेश तक पढ़ाई के लिए पहुंच रहे हैं।गांव के ऊपर लिखी जा चुकी है कित...