हाजीपुर, अक्टूबर 25 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. पहले चरण में छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर निर्वाचन से संबंधित राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के बूथों पर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य जोर-शोर से शुरू हो गया है। बीएलओ लगातार अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र, क्रम संख्या और मतदान तिथि की सटीक जानकारी मिल सके। प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद, देसरी, मटिया ,भिखनपुरा, रसलपुर हबीव, नयागांव, चकजमाल, सहदेई, बिहजादी, बाजितपुर, चकफैज, आजमपुर खोरमपुर कुड़वा, बभनगामा, फटिवारा शेखोपुर सलहा ममसई, उफरौल, फतेहपुर,खोकसा, सुल्तानपुर, गाजीपुर समेत सभी बूथों पर मतदाता पर्च...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.