संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में घर-घर बैंक की सुविधा पहुंचाने वाले बैंक मित्र इस समय उपेक्षा के शिकार हैं। बैंक मित्रों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। बैंकों की मूलभूत सुविधाएं जन जन तक पहुंचाने में बैंक मित्रों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। बैंक की सरकारी योजनाएं जैसे नया बचत खाता खोलना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बैंक मित्रों की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। बैंक से दस से पन्द्रह किमी दूरी पर बैंक की सुविधा को ग्राहकों तक पहुंचाने में बैंक मित्रों की अहम भूमिका है। बैंक अपने शाखा के अन्तर्गत जो छोटे-छोटे ग्राहक सेवा केन्द्र खुलवा दिए हैं उसे बैंक मित्र ही संचालित करते हैं...