फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। सोमवार को पूरा शहर धार्मिक उल्लास में डूबा रहा। पूजा की थाली लिए भक्त मंदिरों की ओर दौड़े जा रहे थे। मौका था नवरात्र के पहले दिन का। श्रद्धालुओं ने मां भगवती को घरों में विराजमान कर उनकी पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। मां शैलपुत्री की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामनायें कीं। मंदिरों के प्रांगण में पूरे दिन मां भगवती के जयकारे गूंजते रहे। शहर के प्रमुख मंदिरो में वेशुमार भीड़ थी। मंदिर भी पहले दिन भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बने। नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा शहर मां भगवती की श्रद्धा भक्ति में डूब गया। सुबह से ही पूजा अर्चन का दौर शुरू हो गया था। कलश स्थापित कर पूजा अर्चन करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों की ओर पहुंचने लगे थे। शहर के गुर...