गंगापार, अक्टूबर 7 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर गांव के खदरहन का पूरा में पंडित रामगरीब रामलीला कमेटी के सौजन्य से सोमवार की रात राम जन्म रामलीला का मंचन किया गया। खेली जा रही रामलीला में कमेटी के निदेशक आनंद मिश्र ने बताया कि गांव में रामलीला के मंचन में चुने हुए कलाकारों को स्टेज पर उतारा जाता है। सोमवार की रात खेली गई रामलीला में रामजन्म और तड़का वध रामलीला का मंचन में चौथे पन में राजा दशरथ के पुत्र होते ही नगर में बधाइयां बजने लगी, चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। स्टेज पर ''घर घर बाजे बधइयां, राम जन्मे राजा दशरथ अगनइयां'' रामलीला के मंचन में राजा दशरथ का किरदार अंकित मिश्र, विश्वामित्र का किरदार मुकुल मिश्र और राम का किदार प्रखर पांडेय, लक्ष्मण बने प्रतीक मिश्र, भरत बने यश पांडेय तथा शत्रुध्न बने ढोलू मिश्र के अभिनय को दर्शकों न...