गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शहर को तिरंगे के रंग में रंगने के लिए नगर निगम ने न केवल घर-घर 01.20 लाख तिरंगा झंडों का वितरण कराया, बल्कि 27 प्रमुख चौराहों को तिरंगा थीम पर एलईडी लाइटों से सजाया। वहीं, आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने की योजना भी तैयार की गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम ने शहर की सड़कों, चौराहों और घरों को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि घर-घर तिरंगा अभियान के तहत करीब पांच दिन पहले से ही झंडों का वितरण शुरू हो गया था, जो गुरुवार देर रात तक जारी रहा। पार्षदों, नगर निगम के सुपरवाइजरों और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहनों के जरिए झंडे हर घर तक पहुंचाए गए। 27 चौराहे ह...