चंदौली, जुलाई 30 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन के नागपंचमी पर्व पर शहर से लेकर गांव तक घरों और मंदिरों में नागदेवता को दूध लावा चढ़ाकर पूजना अर्चना की गई। सुबह से ही स्नान ध्यान कर लोगों ने दूध लावा चढ़ाकर मंगल की कामना की। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़े पहलवानों से गुलजार रहे। पहलवानों ने खूब दाव पेच लगाए। इसके अलावा कबड्डी, दौड़ उंची कूद, लंबी कूद सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने झूले का भी लुत्फ उठाया। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को डांडी स्थित श्रीकृष्ण व्यायामशाला की ओर से विराट दंगल का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने जोर आजमाइश की। कुश्ती को देखने के लिए आसपास गांव के साथ ही पूर्वांचल से काफी संख्या में लोग प...