सीवान, जून 18 -- सीवान, हिप्र। पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में 20 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने 20 हजार झंडा, टोपी व बैनर का वितरण कार्यकर्ताओं के बीच किया। उन्होंने जिले के बंगरा, दिनदयालपुर, भलुआड़ा, गम्भीरहाता, तरवारा, फलपुरा, सरैया, दिनापटी, भरतपुरा, मधवापुर, पकवलियाज़ माहपुर, हरदिया आदि दर्जनो गांवो का जनसम्पर्क कर लोगों से भारी संख्या में आने की अपील की। साथ ही पार्टी का टोपी, झंडा साथ लेकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से लोजपरा कार्यकर्ताओं के लिए पानी सहित अन्य जरूरत के सामान की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। दौरा में मुन्ना मांझी, आशुतोष कुमार, शलेन्द्र पासवानज़ रामचन्द्र राम, धमेन्द्र गहलोत, ...