रामपुर, जुलाई 13 -- शनिवार को भुड़ासी गांव स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बूथों को मजबूत करने पर जोर देने के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डा. वेद प्रकाश सागर ने कहा कि पार्टी का जनाधार अच्छी नीतियों के चलते काफी बढ़ा है। नीतियों का सही रूप से प्रचार हो तो विरोधी पार्टियों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों का प्रचार करना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष डा. राशिद अल्वी, मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज जाटव, मोहनलाल लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...