बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- मतदाता सूची सत्यापन: घर-घर पहुंच रहे बीएलओ पर अधूरी जानकारी बढ़ा रही उलझन किसी को आधार के अलावा दूसरे दस्तावेज जुटाने में हो रही परेशानी प्रशासन से स्पष्ट दिशानिर्देश की मांग फोटो: बीएलओ: बिहारशरीफ के एक मोहल्ले में मतदाता सूची सत्यापन अभियान के दौरान जानकारी जुटाते बीएलओ। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिले में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। हालांकि, 22 साल बाद हो रहे इस महा-सत्यापन को लेकर आम लोगों, खासकर दलित, महादलित और गरीब तबके के लोगों में कई तरह की उलझनें हैं। सबसे बड़ी परेशानी अचानक से मांगे जा रहे कई तरह के कागजातों को लेकर है। कोसुक गांव के महादलित टोले के न...