सिमडेगा, फरवरी 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने रविवार को प्रखंड के डोभापानी, गोंदलीपानी आदि गांव में जाकर सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। साथ ही सरकार की योजनाओं को भी गिनाते हुए सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को आगे आने का आह्वान किया। जोसिमा खाखा ने कहा कि कई बार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है इसलिए वह खुद घुम घुम कर जरुरतमंदो के बीच गर्म कपड़े एवं अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ दे रही है। जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा का प्रयास है कि हर जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाय। आने वाले दिनों में हर जरूरत मंद लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में कभी भी किसी तरह का ...